Showing posts with label कंप्यूटर लेख. Show all posts
Showing posts with label कंप्यूटर लेख. Show all posts

Wednesday, June 20, 2018

अमेरिका ने दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर 'समिट' बनाया

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने 'समिट' नामक दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सबसे बुद्धिमान वैज्ञानिक सुपरकंप्यूटर का अनावरण किया है जो प्रति सेकंड 200,000 ट्रिलियन गणनाओं को पूरा कर सकता है - ऊर्जा, उन्नत सामग्री और कृत्रिम बुद्धि (AI) में अनुसंधान के लिए अभूतपूर्व कंप्यूटिंग शक्ति प्रदान करता है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी (ORNL) के सुपरकंप्यूटर समिट अपने पिछले शीर्ष रैंकिंग सिस्टम-टाइटन की तुलना में आठ गुना अधिक शक्तिशाली होगा। अभी तक चीन का सनवे ताइहूलाइट (Sunway TaihuLight) दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर था जो एक सेकेण्ड में 93 पेटाफ्लॉप्स गणनाएं करने में सक्षम है। चीन से इस सुपरकम्प्यूटर के द्वारा अमेरिका से सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर का खिताब हासिल किया था।
समिट सुपरकम्प्यूटर का कुल भार 340 टन है, इसे ठण्डा रखने के लिए करीब 4 हजार गैलन पानी की आवश्यकता पड़ती है तथा यह 8,000 अमेरिकी घरों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली ऊर्जा के बराबर ऊर्जा खपत करता है। इसका आकार लॉन टेनिस के तीन कोर्ट के बराबर है। जहाँ तक इसके प्रयोग की बात है तो इसका इस्तेमाल विज्ञान से लेकर औषधि तक अनेकानेक कार्यों के लिए किया जा सकेगा। यह अमेरिका में कैंसर ग्रस्त लोगों की जनसंख्या का काफी विस्तृत आकलन कर सकेगा तथा अल्ज़ाइमर जैसे रोगों के कारणों तथा पैटर्न का अध्ययन कर सकेगा।

Saturday, August 19, 2017

डिजिटल इण्डिया (Digital India) कार्यक्रम

डिजिटल इण्डिया (Digital India) कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 जुलाई 2015 को की थी। डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम सरकारी विभागों एवं भारत के लोगों को एक दूसरे के पास लाने की भारत सरकार की एक पहल है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में परिणत करना है। यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) द्वारा परिकल्पित किया गया है। यह कार्यक्रम वर्तमान वर्ष से 2018 तक चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित किया जायेगा। 

  • डिजिटल इंडिया कार्यक्रम (परिवर्तनकारी प्रकृति का है जो यह सुनिश्चित करेगा की सरकारी सेवाएँ इलेक्ट्रॉनिक रूप से नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं।
  • वर्तमान में अधिकतर ई-गवर्नेंस परियोजनाओं के लिए धन का स्रोत केन्द्रीय या राज्य सरकारों में संबंधित मंत्रालयों / विभागों के बजटीय प्रावधानों के माध्यम से होता है। 
  • डिजिटल इंडिया की परियोजना(ओं) के लिए धन की आवश्यकताओं का आकलन संबंधित नोडल मंत्रालयों/विभागों द्वारा किया जाएगा।
  • डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। 
  • इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है। 
  • डिजिटल इंडिया के तीन कोर घटक हैं-
    1. डिजिटल आधारभूत ढाँचे का निर्माण करना,
    2. इलेक्ट्रॉनिक रूप से सेवाओं को जनता तक पहुंचाना,
    3. डिजिटल साक्षरता।
  • उमंग (UMANG -Unified Mobile Application for New-age Governance) एक ई-गवर्नेंस हेतु भारत सरकार की एक प्रमुख मोबाइल एप्प है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और नेशनल ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) द्वारा विकसित की है।
  • Check Complete डिजिटल इण्डिया (Digital India) कार्यक्रम NOTES and More Computer GK in Hindi and English at COMPUTER GK Free Mobile app.

Friday, July 3, 2015

कम्प्यूटर एक परिचय

कम्प्यूटर एक परिचय
• कम्प्यूटर (संगणक) वस्तुतः एक अभिकलक यंत्र है जो दिये गये गणितीय तथा तार्किक संक्रियाओं को क्रम से स्वचालित रूप से करने में सक्षम है।
• कम्प्यूटर मुख्यतया तीन चीजों से बना होता है : केंद्रीय प्रक्रमन इकाई (CPU), इनपुट और आउटपुट
• केंद्रीय प्रक्रमन इकाई (CPU), संसाधन युक्ति या विचार युक्ति - यह अभिकलित्र की मूल संक्रियात्मक इकाई है जो आगम उपकरणों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुरूप कार्य कर उसे निर्गत इकाई को भेजती है।  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) को पुनः तीन भागों में बांटा जा सकता है: कन्ट्रोल यूनिट, ए.एल.यू.,  स्मृति
• इनपुट युक्ति आमतौर पर की-बोर्ड एवं माउस है। निविष्ट यंत्र उन उपकरणों को कहते हैं जिसके द्वारा निर्देशो और आंकडों को संगणक मे भेजा जाता है। जैसे- कुन्जी पटल (की-बोर्ड), माउस, जॉयस्टिक, ट्रैक बाल आदि।
• निर्गम यंत्र (आउटपुट डिवाइस)- इसमें वे सभी उपकरण शामिल हैं जिनसे प्रसाधित सूचनाएं या सामग्री मानवीय उपयोगी उत्पाद के रूप में बाहर आती हैं | आउटपुट युक्ति मुख्य रूप से स्क्रीन एवं प्रिंटर इसका उदाहरण है । 

Monday, June 15, 2015

कम्प्यूटर के आविष्कारक

कम्प्यूटर के आविष्कारक
• चार्ल्स बाबेज: कंप्यूटर के जनक एवं पिता
• टिम बर्नर्स-ली: वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के आविष्कारक
• एडा लॉरेंस: दुनिया  की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर।
• एडम ओसबोर्न: पोर्टेबल कंप्यूटर के आविष्कारक।
• अलेक्जेंडर ग्राहम बेल: टेलीफोन के आविष्कारक
• बॉब बीमर:  ASCII के आविष्कारक
• क्रिस्टोफर शॉल्स: टाइपराइटर और पहली QWERTY कीबोर्ड के आविष्कारक।
• डेविड हुफ्फमैन: Huffman कोडिंग के आविष्कारक
• डेविड पैकर्ड : हेवलेट - पैकर्ड (HP) कंपनी के सह - संस्थापक ।
• डग एंजेलबर्ट : कंप्यूटर माउस के आविष्कारक ।
• एडगर कॉड: कंप्यूटर वैज्ञानिक और डेटाबेस प्रबंधन के लिए रिलेशनल मॉडल के आविष्कारक।
• गैरी स्टार्कवेदर : लेजर प्रिंटर के आविष्कारक ।
• जेम्स रसेल: डिजिटल कॉम्पैक्ट डिस्क (CD) के आविष्कारक ।
• जॉन एटानासौफ : पहले डिजिटल कंप्यूटर के आविष्कारक ।
• जॉन बेयर्ड : दुनिया के पहले मैकेनिकल टेलीविजन का आविष्कारक
• यूसुफ लिखलिदेर: ARPANET एवं इंटरनेट  के आविष्कारक
• मार्क ज़ुकेरबर्ग: फेसबुक के सह-संस्थापक
• लैरी पेज: Google कंपनी के सह-संस्थापक
• स्टीव जॉब्स: iPhone निर्माता एप्पल के सह-संस्थापक

कम्प्यूटर के प्रकार

कम्प्यूटर के प्रकार
• कम्प्यूटर का मुख्य कार्य दिये गये आंकड़े को जमा कर उसपर दिए गए निर्देशों के अनुरूप काम कर परिणाम देना है। कार्यक्षमता के आधार पर इसे निम्नलिकित श्रेणियों मे बाँटा गया है- सुपर संगणक, मेनफ्रेम संगणक मिनी संगणक, एव माइक्रो संगणक आदि। सुपर संगणक इनमें सबसे बडी श्रेणी होती है, तथा माइक्रो संगणक सबसे छोटी।
• सुपर कम्प्यूटर सबसे तेज गति से कार्य करने वाले संगणक होते हैं। वह बहुत अधिक डाटा को काफी कम समय में इंफार्मेशन में बदलने में सक्षम होते हैं। इनका प्रयोग बड़े-बड़े कार्य करने में होता है, जैसे मौसम की भविष्यवाणी, डाटा माइनिंग, जटिल सिमुलेशन, मिसाइलों के डिजाइन आदि।
• मेनफ्रेम संगणक, सुपर संगणक से कार्यक्षमता में छोटे परंतु फिर भी बहुत शक्तिशाली होते हैं। इन कम्प्यूटरों पर एक समय में 256 से अधिक व्यक्ति एक साथ काम कर सकते हैं। अमरीका की आईबीएम कंपनी (IBM) मेनफ्रेम कंप्युटरों को बनाने वाली सबसे बडी कंपनी है।
• मिनी कम्प्यूटर मेनप्रेम कंप्यूटरों से छोटे परंतु माइक्रो कम्प्यूटरों से बडे होते हैं।
• माइक्रो कम्प्यूटर (पर्सनल संगणक) सबसे छोटे होते हैं तथा इन्हीं को वैयक्तिक संगणक या पर्सनल संगणक भी कहा जाता है।