Friday, July 3, 2015

कम्प्यूटर एक परिचय

कम्प्यूटर एक परिचय
• कम्प्यूटर (संगणक) वस्तुतः एक अभिकलक यंत्र है जो दिये गये गणितीय तथा तार्किक संक्रियाओं को क्रम से स्वचालित रूप से करने में सक्षम है।
• कम्प्यूटर मुख्यतया तीन चीजों से बना होता है : केंद्रीय प्रक्रमन इकाई (CPU), इनपुट और आउटपुट
• केंद्रीय प्रक्रमन इकाई (CPU), संसाधन युक्ति या विचार युक्ति - यह अभिकलित्र की मूल संक्रियात्मक इकाई है जो आगम उपकरणों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुरूप कार्य कर उसे निर्गत इकाई को भेजती है।  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) को पुनः तीन भागों में बांटा जा सकता है: कन्ट्रोल यूनिट, ए.एल.यू.,  स्मृति
• इनपुट युक्ति आमतौर पर की-बोर्ड एवं माउस है। निविष्ट यंत्र उन उपकरणों को कहते हैं जिसके द्वारा निर्देशो और आंकडों को संगणक मे भेजा जाता है। जैसे- कुन्जी पटल (की-बोर्ड), माउस, जॉयस्टिक, ट्रैक बाल आदि।
• निर्गम यंत्र (आउटपुट डिवाइस)- इसमें वे सभी उपकरण शामिल हैं जिनसे प्रसाधित सूचनाएं या सामग्री मानवीय उपयोगी उत्पाद के रूप में बाहर आती हैं | आउटपुट युक्ति मुख्य रूप से स्क्रीन एवं प्रिंटर इसका उदाहरण है । 

0 comments:

Post a Comment