Wednesday, June 20, 2018

अमेरिका ने दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर 'समिट' बनाया

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने 'समिट' नामक दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सबसे बुद्धिमान वैज्ञानिक सुपरकंप्यूटर का अनावरण किया है जो प्रति सेकंड 200,000 ट्रिलियन गणनाओं को पूरा कर सकता है - ऊर्जा, उन्नत सामग्री और कृत्रिम बुद्धि (AI) में अनुसंधान के लिए अभूतपूर्व कंप्यूटिंग शक्ति प्रदान करता है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी (ORNL) के सुपरकंप्यूटर समिट अपने पिछले शीर्ष रैंकिंग सिस्टम-टाइटन की तुलना में आठ गुना अधिक शक्तिशाली होगा। अभी तक चीन का सनवे ताइहूलाइट (Sunway TaihuLight) दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर था जो एक सेकेण्ड में 93 पेटाफ्लॉप्स गणनाएं करने में सक्षम है। चीन से इस सुपरकम्प्यूटर के द्वारा अमेरिका से सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर का खिताब हासिल किया था।
समिट सुपरकम्प्यूटर का कुल भार 340 टन है, इसे ठण्डा रखने के लिए करीब 4 हजार गैलन पानी की आवश्यकता पड़ती है तथा यह 8,000 अमेरिकी घरों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली ऊर्जा के बराबर ऊर्जा खपत करता है। इसका आकार लॉन टेनिस के तीन कोर्ट के बराबर है। जहाँ तक इसके प्रयोग की बात है तो इसका इस्तेमाल विज्ञान से लेकर औषधि तक अनेकानेक कार्यों के लिए किया जा सकेगा। यह अमेरिका में कैंसर ग्रस्त लोगों की जनसंख्या का काफी विस्तृत आकलन कर सकेगा तथा अल्ज़ाइमर जैसे रोगों के कारणों तथा पैटर्न का अध्ययन कर सकेगा।

Wednesday, January 10, 2018

Pratyush - India's fastest Supercomputer

Union Minister for Science and Technology Harsh Vardhan on 8th January 2018 dedicated India’s fastest and first ‘multi-petaflops’ supercomputer Pratyush to the nation at Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM), Pune. Christened ‘Pratyush’, meaning the sun, the High Performance Computing (HPC) facility has been established at the Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM), Pune, and will be a national facility for improving weather and climate forecasts, an IITM release said. While inaugurating the facility, the minister said that it would be India’s number one HPC facility in terms of peak capacity and performance.
Pratyush has 6.8 PF computational power installed at two MoES Institutes. 4.0 Peta Flops HPC facility at IITM, Pune and 2.8 Peta Flops facility at NCMRWF, Noida. (PF is a measure of a computer’s processing speed). Pratyush is fourth fastest supercomputer in world dedicated for weather and climate research. It follows supercomputing machines in Japan, US and United Kingdom. It will improve rankings of Indian supercomputer from 300s to 30s in Top500 list, a respected international tracker of the world’s fastest supercomputers. The key function of the High Performance Computing (HPC) facility will be monsoon forecasting using dynamical model which requires simulating weather for given month and letting custom-built model calculate impact of actual weather over coming months. It will enable to map regions in India at resolution of 3 km and globe at 12 km.